Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कल से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में मैदानी जिलों से लेकर पहाड़ों तक कड़ाके की ठंड का सितम देखने को मिल रहा है। ठंडी हवाएं लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। बुधवार यानि आज भी मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है और पिछले एक हफ्ते की तरह आज भी हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। 26 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही गलन भी बढ़ने वाली है।

कोहरे ने बढ़ाई है समस्या

राज्य में कोहरे की समस्या बनी हुई है। दो जिलों में पिछले एक हफ्ते की तरह ही आज भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में आज भी लोगों को कोहरा परेशान करेगा।  स्थिति यह है कि सुबह और शाम के वक्त कई जगह विजिबिलिटी बेहद कम हो जाएगी जिससे यातायात में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा लोगों को सड़कों पर कोहरे से जुड़ी सावधानियां बरतनी होंगी। वहीं कोहरे के कारण मंगलवार को ऊधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली की दो और जयपुर की एक उड़ान रद रही। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सुबह-शाम कंपकंपी बढ़ गई है।


 शीत दिवस की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाने और शीत दिवस की स्थिति बने रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।

चटख धूप से मिली थोड़ी राहत

दून समेत पर्वतीय क्षेत्रों में चटख धूप ने ठंड से फौरी राहत दी है। देहरादून में दिनभर अच्छी धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान वापस सामान्य हो रहा है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सुबह-शाम कंपकंपी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है।

पिछला लेख राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक, गूंजी हुड़के...
अगला लेख अब होमगार्डों के बच्चे मुफ्त में कर सकेंगे UPSC और UKPSC की तैयारी
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook